जानिए Subah Khali Pet Kela Khane Ke Fayde Aur Nuksan

image created by google

खाली पेट केला खाने से खून साफ होता है।

image created by google

सुबह खाली पेट केला खाने से आपका खून साफ होता है। यह आपके शरीर में खून बनाने में मदद करता है और आपके रक्त का संशोधन करता है जिससे स्किन संबंधी बीमारी दूर हो जाती है।

एनर्जी देता है।

image created by google

यदि आप खाली पेट केला खाए तो आपको थकान महसूस नहीं होती है। केला में ग्लूकोज भरपूर मात्रा में होता है जिससे यह आपके शरीर को तुरंत एनर्जी प्रदान करता है।

कब्ज को दूर करता है।

image created by google

यदि आप खाली पेट नियमित रूप से केले का सेवन करेंगे तो आपको कब्ज जैसी बीमारी उत्पन्न नहीं होगी क्योंकि खाली पेट केले खाने से कब्ज की शिकायत दूर हो जाती है।

पाचन स्वास्थ

image created by google

केले खाने से आपकी पाचन क्रिया में सुधार आता है क्योंकि इसमें फाइबर होता है जो आपके भोजन को सही तरीके से पचाता है।

आंखों के लिए

image created by google

केले खाने से आपकी पाचन क्रिया में सुधार आता है क्योंकि इसमें फाइबर होता है जो आपके भोजन को सही तरीके से पचाता है।

जानिए केले खाने के नुकसान

image created by google

केले में फाइबर होता है। इसलिए केला को अधिक सेवन नहीं करें, अपनी क्षमता के अनुसार ही सेवन करें। क्योंकि अत्यधिक फाइबर शरीर के लिए आयरन, जिंक, पोटेशियम और कैल्शियम के अवशोषण मे बाधा बन सकती है।

केले के साथ पोटैशियम का सेवन

image created by google

केले में पोटैशियम भी होता है। ऐसे में अगर आप पोटैशियम सल्फेट के साथ केले भी ले रहे हैं तो आपके शरीर में पोटैशियम की मात्रा बढ़ जाती है जिससे आपकी किडनी पर बुरा प्रभाव पड़ता है।

ब्लड शुगर लेवल का बढ़ना

image created by google

जिन लोगों को डायबिटीज की समस्या हो वे लोग केले का सेवन ना करें क्योंकि केले में शर्करा भरपूर मात्रा में होती है। इसलिए उन लोगों के केले खाने से डायबिटीज की समस्या अधिक गंभीरता से बढ़ती है।