करें यह टॉप 10 चेस्ट एक्सरसाइज और बनाएं मजबूत चौड़ा सीना

यदि आप भी चेस्ट  बनाना चाहते हैं तो आपको पता होना चाहिए कि कितने वर्ष की आयु में हमें चेस्ट वर्कआउट करनी चाहिए ? तो हम आपको बता दें कि जिम चेस्ट वर्कआउट करने की उम्र 20 वर्ष से 50 वर्ष के बीच होती है।

Bench Press Exercise

बेंच प्रेस एक चेस्ट वर्कआउट इक्विपमेंट है,  यह चेस्ट वर्कआउट आपके चेस्ट को शेप देने और मजबूत बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका  है।

Exercise 1

कैसे करें

1)  सबसे पहले रोड में अपने अनुसार वेट लगाकर बेंच पर सीधा लेट जाना है। 2) अपने पैरों को जमीन से लगा देना है और सिर को बेंच से टिका लेना है। 3) इसके बाद बेंच प्रेस रोड को पकड़ कर अपनी Chest की ओर धीरे-धीरे लाना है फिर बारबेल रोड को वापस ले जाना है। 4)इस प्रकार आपको 3 सेट लगाने हैं। इसमें पहला सेट 6 रैप से शुरू होगा और प्रति सेट पर 2 बढ़ा देने हैं।

Image Created by Unsplash

Exercise 2

Close Grip Bench Press

क्लोज ग्रिप बेंच प्रेस वर्कआउट से छाती के साथ कंधे और ट्राइसेप्स मसल्स पर भी अच्छा असर पड़ता है।

कैसे करें

1) सबसे पहले आपको रोड में अपने अनुसार वजन लगाकर। 2) बेंच पर सीधा लेट जाएं और  सिर सीधा रखें  है। 3) इसके बाद रोड को 4 से 15 इंच की दूरी पर पकड़े। 4) बारबेल रोड को धीरे-धीरे चेस्ट की ओर लेकर आएं। 5) इसके बाद धीरे वापस ऊपर लेकर जाएं।

Image Created by Unsplash

Exercise 3

Decline Bench Press

इस वर्कआउट से आपके चेस्ट के निचले हिस्से पर ज्यादा असर पड़ता है जिससे आपका चेस्ट जल्दी बनता है

कैसे करें

1) पहले अपनी बेंच को  20 से 40 डिग्री के बीच मे सेट कर ले और बेंच पर लेट जाएं। 2) इसके बाद बारबेल रोड को अपने कंधे के समांतर पकड़ें। अब रोड को अपनी चेस्ट की ओर धीरे-धीरे लाएं।  3)इसके बाद बेंच प्रेस रोड को धीरे-धीरे वापस  ले जाएं।

Exercise 4

Normal Push Up

पुश अप व्यायाम बहुत ही महत्वपूर्ण है इसे चेस्ट पूरी तरह से प्रभावित होती है इस अभ्यास का उपयोग वार्म अप के लिए भी किया जा सकता है।

कैसे करें

1) पुश अप करने के लिए अपने हाथों और दोनों पैरों को जमीन पर रखें।  2) सिर से पैरों तक शरीर सीधा रखें और दोनों पैर कंधों की सीत मे होने रखें। 3) अपने शरीर को धीरे नीचे लेकर जाएं और 90 डिग्री का कोण बनाएं। 4)  इसके बाद शरीर को धीरे ऊपर की ओर लेकर जाएं।

Image Created by Unsplash

Exercise 5

Weighted Push Up

वेट पुश अप इसका इस्तेमाल चेस्ट को बढ़ाने के लिए किया जाता है। यह सामान्य पुश अप का दूसरा भाग है

1 )वेट पुश अप करने के लिए अपनी पीठ पर वजन रख लें। 2 ) पुश अप करने के लिए अपने हाथों और दोनों पैरों को जमीन पर रखें। 3 ) सिर से पैरों तक शरीर सीधा रखें और दोनों पैर कंधों की सीत मे होने रखें। 4 ) अपने शरीर को धीरे नीचे लेकर जाएं और 90 डिग्री का कोण बनाएं। 5 )  इसके बाद शरीर को धीरे ऊपर की ओर लेकर जाएं।

कैसे करें

Exercise 6

Dumbbell Press Workout

इस वर्कआउट को करना बहुत सरल है। डंबल् प्रेस वर्कआउट उन हिस्सों पर अधिक असर डालती है जिन पर बेंच प्रेस असर नहीं कर पाती, जिससे आपकी चेस्ट और अच्छे से निखर कर आती है।

कैसे करें

1)डंबल् प्रेस करने के लिए आप अपने दोनों हाथों में डंबल् को पकड़े। 2)आपका शरीर सिर से पीठ तक बेंच पर और बाकी शरीर बेंच से नीचे की ओर रहे। 3)अपने दोनों हाथों को धीरे-धीरे नीचे लेकर आएं और कलाई सीधी रखें। 4)इसके बाद अपने दोनों हाथों को ऊपर लेकर आएं।

Exercise 7

Incline Dumbbell Press

इनक्लाइन डंबल् प्रेस वर्कआउट को भी डंबल् प्रेस की तरह किया जाता है परंतु इस वर्कआउट को थोड़ा ऊपर किया जाता है जिससे आपकी ऊपरी चेस्ट मसल्स पर प्रभाव पड़े।

कैसे करें

1)सबसे पहले अपने हाथों में डंबल वेट लेकर अपने जाँघ पर रख ले और  इनक्लाइन बेंच पर लेट जाएं। 2)अब  डंबल को ऊपर उठाने के लिए अपने घुटनों की मदद लें और डंबल को ऊपर ढकेले। 3)अपनी कलाई को सीधा रखें और डंबल को ऊपर की ओर उठाएं। 4)डंबल् को नीचे लाते समय  आपकी चेस्ट पर पूरा खिंचाव पड़ेगा।

Exercise 8

Dumbbell Flys Workout

 Source: weighttraining

यह एक लोकप्रिय वर्कआउट है और इसे इस्तेमाल करना बहुत आसान है। आज बताएंगे कि डंबल फ्लाई एक्सरसाइज कैसे की जाती है

1) पहले आप अपने दोनों हाथों से डंबल को हथेली को सामने करते हुए पकड़े। 2)अब  बेंच पर लेटे और छाती के सामने अपने हाथों को ऊपर कर ले।  3) अपने हाथों को धीरे-धीरे बाहर की ओर लेकर जाएं। 4)अब आप अपने हाथों को वापस उसी पोजीशन में लाएं।

कैसे करें

Exercise 9

Incline Dumbbell Flys

इनक्लाइन डंबल फ्लाई छाती को कम करने में मदद करते हैं और एक बेहतरीन कसरत हैं कि इंक्लाइन डंबल फ्लाई कैसे करें।

1) सबसे पहले अपने हाथों में डम्बल पकड़ें और एक झुकी हुई बेंच पर लेट जाएँ। 2) अपनी इंक्लाइन बेंच को 40 से 60 डिग्री पर सेट करें। अपने हाथों को बाहर कि ले कर जाये। 3) अब अपने हाथों को धीरे-धीरे उसी स्थिति में ले जाएं।

कैसे करें

Source: anabolicaliens

Exercise 10

जिसका उपयोग चेस्ट को पंप करने के लिए करते हैं। यह वर्कआउट अच्छी मूवमेंट और अप्पर बॉडी में लचीलापन बढ़ाने में मदद करती है।

1) वर्कआउट करते समय अब आप बेड पर सीधा पीठ के बल लेट जाएं।  2) डंबल को अपनी छाती के ऊपर पकड़कर  डंबल को पीछे की ओर तथा नीचे की ओर लेकर जाए  3) अब अपनी बाहों और डंबल को अपने सिर के पीछे जितना हो सके उतना पीछे खींच लें।  4) इसी तरह ही डंबल को वापस ले जाए। इस प्रकार आपका पहला रैप समाप्त हो जायेगा।

Dumbbell Pullover

कैसे करें

Source: anabolicaliens