गर्मियों में खीरे खाने से मिलते हैं ये फायदे 

डीहाइड्रेशन 

खीरे में लगभग 95% पानी होता है, जो हमारे शरीर में पानी की कमी को पूरा करता है

वजन 

आपका वजन अधिक है और आप वजन कम करना चाहते है आप खीरे का सेवन करना चाहिए 

स्किन 

खीरे में एंटीऑक्सीडेंट होते हैं जो आपकी स्किन को ग्लो व चमकदार बनाते हैं  

कब्ज 

यदि आपको कब्ज की समस्या है तो आप खीरे का सेवन करें इससे आपकी कब्ज ख़त्म हो जायगी 

डायबिटीज 

खीरे का नियमित सेवन करने से डायबिटीज में बहुत आराम मिलता  है 

ब्लड प्रेशर 

खीरे में पोटैशियम और मैंगनीशियम जैसे तत्व पाए जाते हैं जो ब्लड प्रेशर को कंट्रोल में रखते हैं।

भूख 

यदि आपको भूख नहीं लगती है तो ऐसे में खीरे का सेवन करें, इससे आपको भूख लगनी शुरू हो जायगी

आँखे

 खीरे की तासीर ठंडी होती है, इस कारण से यह आँखों को शीतलता पहुंचाता है 

जाने, खीर खाने से कौन से फायदे मिलते हैं