Dip Diet Plan in Hindi
हैलो दोस्तों ! आज की हमारी पोस्ट डिप डाइट प्लान (Dip Diet Plan in Hindi ) में आपका स्वागत है।
आजकल लोग अपने शरीर को फिट और तंदुरुस्त बनाने के लिए डिप डाइट प्लान (Dip Diet Plan) की ओर आकर्षित हो रहे हैं, जिससे कि वे लोग उम्र भर स्वस्थ और निरोगी बने रहें।
लेकिन कुछ लोगों को डिप डाइट प्लान (Dip Diet Plan in Hindi) के बारे में सही जानकारी नहीं होती है, जिससे की उन लोगो को डिप डाइट प्लान (Dip Diet Plan) का पूरा फायदा नहीं मिल पाता है।
तो दोस्तों आज की इस पोस्ट में डिप डाइट प्लान (Dip Diet Plan in Hindi) की सटीक जानकारी दी गई है जिससे आप डिप डाइट प्लान (Dip Diet Plan) का पूरा लाभ उठा सकते हैं।
तो चलिए शुरू करते हैं –
डिप डाइट प्लान ( Dip Diet Plan in Hindi ) में क्या क्या खाया जाता है –
Dip Diet Plan को अपनाने के बाद आपको नेचुरल चीजों का प्रयोग करना होता है जो सीधे ही पेड़ पौधों से प्राप्त हो जाती है जैसे कि हरी सब्जियां और फल। आपको फास्ट फूड और किसी भी तरह का बाहर का खाना नहीं खाना है जैसे चिकन,मटन आदि।
हम लोग Dip Diet Plan को फॉलो करने के बाद उन चीजों का इस्तेमाल करते हैं जो खाने के बाद डाइजेस्टिव सिस्टम में उनका आसानी से पहचान हो जाए और उसके पोषक तत्वों (जैसे पोटेशियम, आयरन, विटामिन और खनिज लवण) प्राप्त हो जाते है।
और Dip Diet Plan को अपनाने से आपके शरीर में नाइट्रिक ऑक्साइड की मात्रा बढ़ने शुरू हो जाती हैं । शरीर के लिए नाइट्रिक ऑक्साइड बहुत ही जरूरी होता है, यह ब्लड वेसल को साफ करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है ।
डिप डाइट प्लान (Dip Diet Plan in Hindi ) फॉलो करने पर किस समय क्या खाएं-
1. डिप डाइट प्लान (Dip Diet Plan in Hindi) में सुबह के समय क्या खाएं –
सुबह के समय आपको 2 से 4 तरह के मौसमी फलों को खाना है । (जैसे सेब, केला, मौसमी, आम, अनार, अमरूद, आदि) जो उस मौसम में उपस्थित हो। और इन फलों से आपको( पोटेशियम, विटामिन सी , फॉलिक एसिड, डाइटरी फाइबर )आदि भरपूर मात्रा में मिल जाते हैं , जो आपके शरीर को हेल्दी बनाने में बहुत भूमिका निभाते हैं।
2. डिप डाइट प्लान (Dip Diet Plan in Hindi) में दोपहर के समय क्या खाएं –
दोपहर के समय अपने लंच में कच्चा सलाद, और दाल-सब्जी , दो रोटी खानी है । कच्ची सलाद में पानी भरपूर मात्रा में पाया जाता है , जो आपके शरीर में पानी की पूर्ति करता है । और सब्जी–दाल और दो रोटी खाने से, आपको रोटी से प्रोटीन, फाइबर ,फैट आदि पोषक तत्व प्राप्त हो जाते हैं । दाल से भी आपको फैट, सोडियम, प्रोटीन आदि पोषक तत्व प्राप्त होते हैं।
3. डिप डाइट प्लान (Dip Diet Plan in Hindi) में डिनर के समय क्या खाएं –
डिनर में आपको एक प्लेट कच्चा सलाद और साधारण भोजन करना है। साधारण भोजन में दाल–चावल या दाल– रोटी या सब्जी रोटी खा सकते हैं और आपको दाल–चावल या दाल– रोटी या सब्जी रोटी से सोडियम, प्रोटीन, फैट ,पोटेशियम ,कार्बोहाइड्रेट , कैल्शियम आदि भरपूर मात्रा में पाया जाता है।
डिप डाइट प्लान (Dip Diet Plan in Hindi ) के फायदे –
डिप डाइट (Dip Diet Plan in Hindi) लेने से आपके शरीर को अनेक फायदे मिलते हैं और ये Dip Diet Plan रोगी व्यक्ति और स्वस्थ व्यक्ति दोनों के लिए काफी फायदेमंद होता है। Dip Diet Plan को फॉलो करने से आपके शरीर को सही मात्रा में पोषक तत्व प्राप्त होते हैं, जिससे आपके सभी रोगों जैसे (डायबिटीज, किडनी, स्कीन प्रॉब्लम, हाई ब्लड प्रेशर, हार्ट अटैक, लिवर प्रॉब्लम, हाई केलोस्ट्रोल) आदि से लड़ने के लिए आपके शरीर में सुपर प्रतिरोधकता उत्पन्न हो जाती है, और इन सभी रोगों का खतरा ना के बराबर हो जाता है और आप लंबे समय तक जीवित रहने में सक्षम हो जाते हैं।
डिप डाइट प्लान (Dip Diet Plan in Hindi) को फॉलो करने से आपका शरीर डेड सेल्स को रिपेयर करता है, अगर आपके शरीर पर कहीं चोट या घाव है तो उसे भी ठीक करता है, और आप के रोगों को नष्ट करता है, जिससे आप पूर्ण रुप से स्वस्थ और निरोगी बन सके।
You May Also Like This :
- Weight Gain Diet Chart in Hindi
- Subah Khali Pet Kela Khane Ke Fayde Aur Nuksan
- Height Badhane Ki Exercise
- 5 Best Chest Badhane Ki Exercise For Female In Gym
- Mota hone ki Exercise
Dip Diet Plan in Hindi के विषय में पूछे जाने वाले महत्त्वपूर्ण प्रश्न (FAQs):-
Q .डिप डाइट का क्या मतलब है?
Ans. जिसमें कि आप फास्ट फूड, चिकन, मटन और बाहर का खाना छोड़कर प्राकृतिक आहार को अपने दैनिक आहार में अपनाकर उपयोग करना होता है।
Q . मोटापा कम करने के लिए डाइट प्लान कैसे बनाएं?
Ans. मोटापा कम करने के लिए Diet Plan निम्न प्रकार है-
- सुबह नाश्ते से पहले कोई भी फल और नाश्ते में ओट्स दलिया खाएं।
- लंच में दाल, एक रोटी , गाजर, खीरे की सलाद के साथ खाएं
- डिनर में आपको कोई भी हरी सब्जी (जैसे लौकी तुरई) और एक या दो रोटी खाएं।
Q . लिक्विड डाइट कैसे करते हैं?
Ans. डिप डाइट प्लान ( Dip Diet Plan in hindi ) की तरह ही लिक्विड डाइट की जाती है। बस लिक्विड डाइट में आपको लिक्विड पदार्थों (जैसे पानी, सूप, फ्रूट जूस ) आदि का ही सेवन किया जाता है , क्योंकि लिक्विड डाइट में इन लिक्विड पदार्थों का बहुत आसानी से पाचन हो जाता है और लिक्विड डाइट थोड़े समय के लिए ही फोलो की जाती है।
Q . वजन कम करने के लिए कितनी रोटी खानी चाहिए?
Ans. ज्यादातर महिलाएं अपना वजन कम करना चाहती हैं, तो इसके लिए उन महिलाओं को एक अच्छी वर्कआउट के साथ एक अच्छी Diet की भी आवश्यकता होती है। उन महिलाओं को अपने डाइट के अनुसार केवल 1400 कैलोरी का ही सेवन करना चाहिए, जिसमें वे दो रोटी सुबह और दो रोटी शाम को खा सकती हैं।
Q . फिट रहने के लिए क्या नहीं खाना चाहिए ?
Ans. यदि आप फिट रहना चाहते है तो आपको जिन पदार्थों में सोडियम और शुगर होता है, उन पदार्थों का सेवन कम करना चाहिए और बाहर का खाना (जैसे फास्ट फूड (Fast food) आदि) का सेवन बिलकुल बंद कर देना चाहिए। इनके बजाए आपको हरी सब्जियां और प्राकृतिक मिठास वाली चीजें खानी चाहिए।
Q . 1 दिन में कितने बार रोटी खानी चाहिए ?
Ans. अगर आप वजन कम करना चाहती हैं तो आपको दिन में केवल दो बार रोटी खानी चाहिए। जिसमें आपको दो रोटी सुबह और दो रोटी शाम को खानी चाहिए।
Q . कौन सी रोटी स्वस्थ है ?
Ans. घर का बना गर्मा–गर्म खाना सबसे स्वस्थ होता है, इसलिए आपको घर का ही बना खाना खाना चाहिए, बाहर का नहीं।
Q . डाइट से 1 महीने में 10 Kg कैसे कम करें ?
Ans. Diet से 1 महीने में 10 Kg कम करने के लिए आपको बाहर का खाना बिल्कुल बंद करना चाहिए और इसकी जगह पर प्राकृतिक फल–सब्जी का प्रयोग करना चाहिए। इसके साथ ही आपको रोजाना व्यायाम और पर्याप्त मात्रा में आराम करना चाहिए और साथ ही पानी ज्यादा पीने का विशेष ध्यान रखना चाहिए, इससे आपका वजन तेजी से कम होने लगेगा।
Q . 1 महीने में पतला कैसे हों ?
Ans. 1 महीने में पतला होने के लिए रोजाना आपको 300 से 500 मीटर दौड़ना चाहिए, 15 मिनट व्यायाम करना चाहिए और आपको सुबह-शाम दो-दो रोटी खानी चाहिए।
Q . गर्मियों में वजन कैसे कम करें?
Ans. प्रति दिन 30 मिनट व्यायाम करना चाहिए, आप अपने खाने में फल शामिल करें और पर्याप्त मात्रा में पानी पिए।
Q . क्या Dip Diet में दही की अनुमति है ?
Ans. Dip Diet में किसी भी तरह का डेयरी उत्पाद (जैसे दूध, दही आदि) से परहेज किया जाता है।
Q . डाइट को हिंदी में क्या कहते हैं ?
Ans. बाहर के खाना खाने में पाबंदी और प्राकृतिक पदार्थों का सेवन।
Q . उठते ही सबसे पहले क्या खाना चाहिए ?
Ans. आपको उठते ही सबसे पहले कोई भी फल का सेवन करना चाहिए।
Q .लिक्विड डाइट पर मैं कितना वजन कम कर सकता हूं ?
Ans. जब आप लिक्विड डाइट को अपनाते हैं, तो आपको सिर्फ लिक्विड पदार्थों का ही सेवन करना होता है, जो आपको लगभग 600 से 900 कैलोरी दे पाते हैं। इससे आपका वजन 1 सप्ताह में लगभग 2 से 3 Kg कम हो सकता है।
Q . क्या लिक्विड डाइट अच्छी है ।
Ans. हां, लिक्विड डाइट को फॉलो करने से आपका पुराने से पुराना रोग नष्ट होने लगता है और आपका शरीर हष्ट पुष्ट, निरोगी हो जाता है।
Q . क्या भूखा रहने से वजन कम होगा ?
Ans. नहीं, कुछ दिन भूखा रहने से आपका वजन थोड़ा बहुत ही कम होता है, लेकिन जब आप भरपेट खाना खाना शुरू कर देते हैं तो आपका वजन फिर से पहले जितना हो जाता है।